Skip to main content

क्रिकेट के शौक़ीन है आप तो जान ले क्रिकेट में आउट होने के 11 तरीके

क्रिकेट सबसे पसंदीदा खेलो में से एक हैं जिसे पूरी दुनिया में खेला जाता हैं लेकिन क्रिकेट में  आउट होने के सारे तरीके बहुत कम लोग ही जानते है | क्रिकेट में आउट होने के 11 विभिन्न तरीक हैं  जिन पर बॉलर अंपायर से बैट्समैन के आउट होने की  अपील कर सकता है, जो इस प्रकार है -

 

1)हैंडलिंग बॉल - अगर बल्लेबाज बिना फील्डर टीम की अनुमति के बिना गेद को बिना बल्ले के टच किये हाथ से टच कर लेता है और फील्डिंग टीम अपील करती है तो उसे आउट दिया जाता है ।

 2) रन आउट- अगर बल्लेबाज एक छोर से दुसरे छोर की तरफ दौड़ लगाता है और दुसरे छोर पर पहुचने के पहले ही फील्डर स्टंप की गिल्लिया बिखेर देता है तो उसे रन आउट करार दिया जाता है ।

3) हिट विकेट - अगर बल्लेबाज शॉट मारने के दौरान अपने शरीर या बल्ले को स्टंप से टच करता है तो वह आउट माना जाता है ।

 4)फील्ड विरोधक - अगर कोई फील्डर गेद को विकेट कीपर या किसी और प्लेयर को फेकता है और बल्लेबाज उसमे बंधा उत्पन्न करता है तो उसे आउट दिया जाता है ।

5)बोल्ड - जब किसी गेदबाज के फेके हुए गेद पर बलेबाज के स्टंप की बेल्स गिर जाये तो वह बल्लेबाज आउट माना जाता है, यह क्रिकेट के खेल में सबसे आम बात है ।

6)एलबीडब्ल्यू- अगर गेद स्टंपलाइन के भीतर है और बल्ले से हिट न होकर प्लेयर के शरीर के किसी हिस्से से टच होती है तो उसे एलबीडब्ल्यू आउट दिया जाता है ।

7)स्टम्प्ड - अगर बल्लेबाज का पैर क्रीज से बाहर है और उसी समय विकेट कीपर द्वारा अगर उसकी गिल्लिया बिखेर दी जाये तो उसे आउट दिया जाता है, यह मुख्य रूप से धीमी या मध्यम गति की गेद पर ही सम्भव है ।

 8)गेंद दो बार मारना - अगर बल्लेबाज दो बार गेंद को हिट करता हैं तो वह आउट है, पहली बार जान बुझकर बल्ले, पैर या किसी भी तरह और दूसरी बार बैट से तो वह आउट है क्रिकेट में आज तक कोई भी खिलाडी ऐसे आउट नही हुआ है ।

9) रिटायर्ड - यदि बल्लेबाज बिना अंपायर और विपक्षी टीम की कप्तान की सहमती के बिना फील्ड छोड़ के जाता है तो उसे आउट करार दिया जाता है और पुनः पारी की शुरुआत करने की अनुमति नही दी जाती है।

10)टाइम-आउट - अगर नया बल्लेबाज क्रीज पर आने में निर्धारित समय से ज्यादा टाइम लेता है तो उसे आउट दिया जाता है यह निर्धरित समय वनडे में 3 मिनट और T-20 में 120 सेकंड होता है।

11)कैच - इस श्रेणी में बल्लेबाज के आउट होने के तीन प्रकार हो सकते हैं -

(a) फिल्डर द्वारा पकड़ा गया : अगर बॉल बल्लेबाज के बल्ले से हिट होने के बाद बिना जमीन को टच हुए फिल्डर के द्वारा पकड़ ली जाती है तो वह आउट माना जाता है।

(b) काट और बोल्ड : अगर गेद बल्लेबाज के बल्ले से हिट होने के बाद बिना जमीन को छुए खुद गेदबाज द्वारा पकड़ ली जाती है तो वह आउट माना जाता है।

 (c) काट बिहाइंड :यह बल्लेबाज द्वारा हिट की गयी गेद को कीपर या स्लिप प्लेयर द्वारा पकड़े जाने पर दिया जाने वाला आउट होता है।

Comments

Popular posts from this blog

कर्क रेखा विश्व के किन देशों से होकर गुजरती है?

★ कर्क रेखा विश्व के 18 देशों से होकर गुजरती है। उन देशों के नाम निम्नलिखित हैं। मकर रेखा किन देशों से होकर गुजरती है? • मेक्सिको • अल्जीरिया • माली • मारीतानिया • इजिप्ट (मिस्र) • नाइजर • म्यामार • संयुक्त अरब अमीरात (UAE) • बहामास • ताईवान • ओमान • चाड (उत्तरतम सीमा में) • चीन • बांग्लादेश • मोरक्को • सउदी अरब • भारत • लीबिया ★  You may also like 15 अजीब कानून Old Name Of Some Indian City/village/state Amazing Dates Of 2017 Updated List Of UP Cabinet Ministers

मकर रेखा किन देशों से होकर गुजरती है?

★ मकर रेखा विश्व के दस देशों से गुजरती है।उनके नाम निम्नलिखित हैं।  कर्क रेखा विश्व के किन देशों से होकर गुजरती है? • अर्जेंटीना • बोत्स्वाना • दक्षिण अफ्रीका • आस्ट्रेलिया • नामीबिया • मोजाम्बिक • मेडागास्कर • चिली • पराग्वे • ब्राजील ★  You may also like 15 अजीब कानून Old Name Of Some Indian City/village/state Amazing Dates Of 2017 Updated List Of UP Cabinet Ministers

भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ (RAW) के बारे में रोचक तथ्य

खुफिया एजेंसियां किसी भी देश की सुरक्षा में अपना एक अलग महत्व रखती हैं। भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ (RAW) हैं। ★ रॉ का गठन 1962 के भारत-चीन युद्ध और 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के बाद तब किया गया, जब इंदिरा गांधी सरकार ने भारत की सुरक्षा की जरूरत को महसूस किया। ★ रॉ पर RTI नही डाल सकते, क्योंकि यह देश की सुरक्षा का मामला हैं। ★ रॉ में शामिल होने के लिए आपके माता-पिता का भारतीय होने जरूरी हैं। ★ रॉ का सिद्धांत ‘धर्मो रक्षति रक्षितः’ है, जिसका मतलब है कि जो शख्स धर्म की रक्षा करता है वह हमेशा सुरक्षित रहता हैं। ★ रॉ सीधी अपनी रिपोर्ट प्रधानमंत्री को भेजती है. इसके डायरेक्टर का चुनाव, सेक्रेटरी द्वारा होता हैं। ★ ऐसे प्रत्याशी जिनका चुनाव रक्षा बलों से हुआ हो उन्हें इसमें शामिल होने से पहले अपने मूल विभाग से इस्तीफा देना आवश्यक हैं। ★ मिशन पूरा होने के बाद, अधिकारी को अनुमति होती है कि वह अपने मूल विभाग में वापस शामिल हो सकते हैं। ★ सिक्किम को भारत में शामिल करने का श्रेय भी बहुत हद तक रॉ को जाता हैं। रॉ ने वहां के नागरिकों को भारत समर्थक (प्रो इंडियन) बनाने में अहम भूमिका निभाई। ★ ...